IIBF Certificate Apply Online

 IIBF Certificate Apply Online

आप सभी आवेदको व युवाओं का अपने इस आर्टिकल मे, स्वागत करते हुए हम आपको विस्तार से  IIBF Certificate Apply Online के बारे में बताना चाहते है ताकि आप सभी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकें और इस सर्टिफिकेट का लाभ अपने बैंकिंग करियर या फिर बैं जन सेवा केंद्र खोलने मे, प्रयोग कर  सकें।

हम अपने, इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से बतायेगे कि, आप कैसे आसानी से अपने – अपने  IIBF Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे।

अन्त, आप सभी आवेदक व उम्मीवार सीधे इस लिंक – http://www.iibf.org.in/pns4_oclasses.asp# पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है।

Read Also – Bihar Agriculture Department Recruitment 2022: बिहार सरकार कृषि विभाग में 4 पदों पर 4682 वैकेंसी, जाने पूरी जानकारी


Required Eligibility For IIBF Certificate Apply Online?

Membership is open to the employees of recognized banking establishments both in the nationalized as well as private sector including the Reserve Bank of India, State Bank of India, other Financial Institutions, both Central and State, Co-operative Banks and any other institutions in India who are Institutional Members of the Institute as may be approved by the Council from time to time.

How To Apply IIBF Registration Online?

आप सभी आवेदक व  युवा जो कि, बैंकिंग सेक्टर में, नौकरी या फिर किसी भी बैंक का जन सेवा केंद्र  प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको  IIBF Certificate की जरुरत पडेगी जिसके लिए आप इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Step 1 – Register Your Self

IIBF Certificate Apply Online

  • इस होम – पेज पर आने के बाद आपको Application Form के पैरा में ही आपको Click here to apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रैशन फॉर्म मिलेग जिसे आपको ध्यान से भरना होग और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा।

Step 2 – Login and Apply Online

  • रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के लिए आपको अपना लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  दर्ज करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपको पूरे आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 3 – Make Fee Payment

  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने वर्ग के अनुसार,  आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और
  • अन्त में, इसकी रसीद आपको प्राप्त करनी होगी।
  • Sr No.Servics NameQuick Link
    1IIBF Exam Queston Answer VideoClick Here
    2IIBF Exam Queston Answer PDF downloadClick Here
    3IIBF Exam Queston AnswerClick Here
    4IIBF Exam RegistretionClick Here
    5IIBF Exam Fail Student Re ApplyClick Here
    6Know Passing Marks IIBF ExamClick Here

Step 4 – Download Your Admit

  • आवेदन करने के 1 सप्ताह के भीतर ही भीतर आपके ई – मेल पर ही आपको आपका एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा।

Step 5 – Qualify Exam

  • अब आपने आवेदन के दौरान जिस परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि का चयन किया होगा इसी दिन व उसी परीक्षा केंद्र पर जाकर आपको परीक्षा देनी होगी।

Step 6  – Download IIBF Certificate Via E Mail or Official Website

  • परीक्षा मे, सफलता प्राप्त करने के बाद आपको IIBF Certificate ई – मेल के माध्यम से भेज दिया जायेगा या फिर आप खुद भी अपने – अपने IIBF Certificate को डाउनलोड कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी उम्मीदवार ना केवल IIBF Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है बल्कि इसका पूरा – पूरा लाभ भी प्राप्त कर सकते है।