DBT Status Beneficiary ID Check Process : बेनिफिशियरी अपना आईडी नंबर कैसे निकाले देखिए
DBT Beneficiary ID
डीबीटी का लाभ प्राप्त करने वाली हर एक योजना के लाभार्थी के पास एक यूनिक बेनेफिशरी आईडी नंबर होता है जिसके माध्यम से किसी भी योजना का फायदा चेक कर सकते हैं और यह आईडी नंबर हर लाभार्थी के पास उपलब्ध होता है अगर यह आईडी नंबर पता नहीं है तो कैसे निकाल सकते हैं इसकी प्रक्रिया आज हम आपको इससे लेख में बताएंगे,
यह बेनेफिशरी आईडी अगर लाभार्थी के पास है तो वह अपना डीबीटी स्टेटस चेक करके घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि अब तक योजना का कितना फायदा प्राप्त हुआ है और कब-कब फायदा प्राप्त हुआ है और कौन से बैंक खाते में फायदा मिला है यानी सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे ही पता लगाने के लिए लाभार्थी के पास है लाभार्थी आईडी या बेनेफिशरी आईडी जिसे बोलते हैं वह उपलब्ध होना जरूरी है,
देशभर में सरकार की अलग-अलग योजनाएं चलाई गई है चाहे वह कैस फायदा देने वाली योजना हो या सब्सिडी योजना हो, अलग-अलग योजना का फायदा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को मिलता है लेकिन यह फायदा चेक करने के लिए लाभार्थी आईडी यानी बेनेफिशरी आईडी होना जरूरी है इसी आईडी के माध्यम से डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक होता है,
Beneficiary ID क्या है?
अलग-अलग योजना का फायदा प्राप्त करने वाले लोग जो डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में फायदा प्राप्त करते हैं लेकिन यह फायदा प्राप्त करने वाला व्यक्ति यानी लाभार्थी एक यूनिक आईडी से पहचाना जाता है और वह एक ही जगह अपनी पहचान और सरकार के द्वारा दिया गया फायदा चेक कर सके इसके लिए उसके पास एक बेनेफिशरी आईडी जो लगभग 12 से 13 अंक का हो लगभग पाया जाता है इस आईडी कोड के माध्यम से स्टेटस चेक करके पता लगा सकता है कि सरकार के द्वारा तक कितना फायदा मिला है,
Beneficiary ID Number Kaise Nikale
- pfms.nic.in के आधिकारिक पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के वेबसाइट पर जाएं,
- पोर्टल पर दिए गए डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन में बेनिफिशियरी वैलिडेशन ऑप्शन पर क्लिक करें,
- एक ऐसी योजना का नाम चुने जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध हो,
- जैसे पीएम किसान योजना या नरेगा योजना या आवास योजना या एनएसपी कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करें,
- योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डालकर सर्च करें,
- बेनेफिशरी वैलिडेशन स्टेटस में सभी जानकारी दिखाई देगी तो एक जगह दिखाए गए बेनिफिशियरी आईडी कोड को कॉपी करें,
- बेनेफिशरी आईडी प्राप्त करने के बाद अन्य सभी योजनाओं का स्टेटस चेक कर सकते हैं और यह सभी लाभार्थियों के लिए जरूरी है,
इसी प्रकार का स्टेटस ओपन होगा लेकिन इस स्टेटस के नीचे एक बेनेफिशरी आईडी कोड होगा जिसे लाभार्थी कॉपी करें और अन्य किसी भी योजना का फायदा आप आईडी नंबर से चेक कर सकते हैं, यानी यह स्टेटस खोल कर आप योजना के लाभार्थी का बेनेफिशरी आईडी नंबर निकाल सकते हैं जो लगभग 12 से 13 अंक का होगा इसे कॉपी करें और अन्य योजनाओं का फायदा चेक करने हेतु उपयोग करें,
DBT Payment Check By Beneficiary ID Number
डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पद्धति के माध्यम से दिए जाने वाली सभी योजनाओं का फायदा अब बेनेफिशरी आईडी नंबर से ही चेक होगा लेकिन लोगों के पास बेनेफिशरी आईडी नंबर उपलब्ध नहीं होने की वजह से परेशान होते हैं और अपना स्टेटस चेक नहीं कर पाते, अब बेनेफिशरी आईडी नंबर बताएगी प्रक्रिया से निकाल कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं यह सबसे सरल और आसान तरीका हमने आपको बताया है,
इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है, लिंक पर क्लिक करके बताइए की प्रक्रिया के अनुसार अभी अपना आईडी नंबर निकाले
DBT Beneficiary ID Option Link | Click Here |
DBT Payment Check | Click Here |
DBT Status Beneficiary ID Check Process : बेनिफिशियरी अपना आईडी नंबर कैसे निकाले देखिए
0 Comments