जब भी आप किसी बैंकिंग सर्विस की ब्रांच अथवा ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले IIBF सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती है. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC बैंक अथवा अन्य किसी भी बैंक की ब्रांच सर्विस लेना चाहत है तो आपको यह प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त करने के लिए IIBF सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकते है, इसके लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए. इसके लिए आपको पोस्ट को अंत तक पढना होगा.



IIBF परीक्षा के माध्यम से आपको बैंकिंग सेक्टर की जानकारी मिलती है. बैंकिंग सेक्टर की बेसिक जानकारी मिलने के बाद ही आपको बैंक मित्र अथवा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का मौका मिलता है. यह इसलिए बहुत जरुरी है ताकि किसी भी ग्राहक को बैंक मित्र से बैंक के सभी कार्यों की जानकारी मिल सके. बैंक मित्र के कुछ जरुरी कार्य है जो हम आपको नीचे बता रहे है. प्रधामंत्री मुद्रा योजना के बारे में ग्राहकों को जानकारी उपलब्ध करवाना.

IIBF Eam Egiblity

  • बैंकिंग सेवाओं की जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध करवाना.
  • बैंकों की भूमिका के बारे में आम नागरिकों को अवगत करवाना.
  • ग्राहकों को फाइनेंसियल जानकारी उपलब्ध करवाना.
  • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपकी मिनिमम उम्र 18 साल होनी चाहिए.
  • इसके अलावा आपको कंप्यूटर नॉलेज होना भी जरुरी है.
  • आपको बैंकिंग सेक्टर का भी अच्छा ज्ञान नहीं होना चाहिए.
  • मिनिमम 10वीं पास कैंडिडेट ही इसके लिए आवेदन कर सकता है.

  • IIBF Fees

    अगर आप एक बैंक एजेंट बनना चाहते है और उसके लिए IIBF परीक्षा देकर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते आईटी तो आपको आवेदन करने के लिए 800 रूपये का एग्जाम आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. इस एग्जाम फीस के ऊपर आपको जीएसटी भी देनी होगी.


    Sr No.Servics NameQuick Link
    1IIBF Exam Queston Answer VideoClick Here
    2IIBF Exam Queston Answer PDF downloadClick Here
    3IIBF Exam Queston AnswerClick Here
    4IIBF Exam RegistretionClick Here
    5IIBF Exam Fail Student Re ApplyClick Here
    6Know Passing Marks IIBF ExamClick Here



    IIBF BC Certificate Download Kaise Kare

    • बिजनेस कॉरस्पॉडेंट का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
    • उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा दर्ज करके Get Details पर क्लिक करना है.
    • उसके बाद आपको आपका नाम नजर आएगा एग्जामिनेशन के अंदर आपको CERTIFICATE EXAMINATION FOR BUSINESS CORRESPONDENT चुनना है.
    • उसके बाद आपको Download Certificate के बटन पर क्लिक करना है.
    • आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप प्रिंट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं.

    IIBF BC Certificate passing marks


    एग्जाम देने के बाद अगर आपके पासिंग मार्क प्राप्त हो जाते हैं तो 45 दिन के अंदर आपको यह सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

    ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।